समस्तीपुर, दिसम्बर 7 -- वारिसनगर। मथुरापुर इलमासनगर मुख्य मार्ग पर हांसा बहेड़ा चौक से आगे रविवार को एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई। समस्तीपुर की ओर से आ रही एक वाहन और एक ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें वाहनों को काफी क्षति पहुंची, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का शीशा तक क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मथुरापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और कुछ समय तक अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि हादसे में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...