लाहौर, अक्टूबर 19 -- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के प्रमुख शहर लाहौर को फिर से दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर करार दिया गया है। एआरवाई न्यूज की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा वैश्विक एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग डेटा में लाहौर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 274 पर पहुंच गया, जो इसे वैश्विक स्तर पर सबसे खराब स्थिति में रखता है। रिपोर्ट में बताया गया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर अलग-अलग था। अल्लामा इकबाल टाउन में AQI 459, गुलबर्ग में 396, शादमान में 384, मॉडल टाउन में 362 और लाहौर एयरपोर्ट पर 398 रिकॉर्ड किया गया। शहर का औसत AQI 183 रहा, जो सामान्य लोगों के लिए 'बीमार' श्रेणी में आता है। हालांकि, अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि दिन चढ़ते ही हवा की रफ्तार बढ़ने से वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हो सकता है। एआरवाई न्यूज के अनुसार, पर्याव...