फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर। सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट परिसर से भागे सजायाफ्ता रामभरोसे की तलाश में लगी पुलिस टीमें हांफ गई है। उसकी तलाश सुस्त पड़ गई है। 72 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस को दो सीसीटीवी फुटेज के अलावा कुछ नहीं मिला। पड़ोसी जनपदों को गई टीमें भी खाली हाथ लौट आई है। तलाश में लगे पुलिस कर्मी भी अब दबी जुबान बोलने लगे हैं कि रामभरोसे की तलाश अब 'रामभरोसे' ही है। शुक्रवार दोपहर को शहर के शांतिनगर निवासी 60 वर्षीय रामभरोसे को उसकी पत्नी और चार बेटियों के एक साथ आत्महत्या कर लेने के मामले में एसीजेएम कोर्ट नंबर दो में फैसला सुनाया गया था। जिसमें उसे पांच वर्ष की कैद व 23 हजार रुपये जुर्माना अदा करने का आदेश दिया था। सजा सुनते ही रामभरोसे कोर्ट से बाहर निकला और कोर्ट में तैनात हेड मोहरिर को धक्का देकर फरार हो ग...