पलामू, मई 26 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और सांसद विष्णु दयाल राम ने रविवार को कजरी-पाटन-मनातू स्टेट हाइवे के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। 19 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत कार्य 12.18 करोड़ रुपये से छह महीने में पूरा किया जाना है। पाटन मुख्य बाजार में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम सह जनसभा में वित्त मंत्री ने कहा कि जिस तरह विधानसभा आम चुनाव-2024 में हांफते-हांफते उन्होंने जनता के सहयोग से जीत हासिल की और मंत्री बने। वित्त मंत्री का काम बहुत अधिक होता है। फिर भी वे हांफते-हांफते ही सही छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास करना भी सुनिश्चित करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि मेदिनीनगर के बैरिया चौक से पाटन प्रखंड के सगुना तक सड़का का चौड़ीकरण कराने का प्रस्ताव भी सरकार के पास समर्पित है और उन्हे पूरा विश्वा...