नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- हांगकांग के ताई पो जिले में बुधवार को तीन ऊंची आवासीय इमारतों में भीषण आग लग गई। इस घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानय स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्यट के अनुसार, ह हादसा हांगकांग के न्यू टेरिटरीज क्षेत्र के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हुआ। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियां और आपातकालीन टीमें पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। One of the most shocking things to ever witness at Tai Po, HK. Burning buildings at Wang Cheong House, Wang Fuk Court. #taipo #hk #hongkong #fire #disaster #wangfukcourt pic.twitte...