महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- सोनौली (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। भारत-नेपाल की सोनौली सीमा स्थित इमीग्रेशन कार्यालय पर अधिकारियों ने शनिवार रात एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया है। वह कूटरचित दस्तावेजों के सहारे भारतीय सीमा से होकर हांगकांग जाने की कोशिश कर रही थी। नेपाल सरकार के नियमों के अनुसार वहां की कोई महिला हांगकांग में घरेलू काम नहीं कर सकती है। रविवार को मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर चल रहे जांच अभियान के क्रम में सोनौली स्थित इंडो-नेपाल सीमा स्थित इमीग्रेशन कार्यालय पर अधिकारी आने-जाने वालों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक नेपाली महिला को संदेह के आधार पर रोका गया। पूछताछ एवं अभिलेखों की जांच में पाया गया कि उक्त महिला नाम परिवर्तित कर कूटरचित भारतीय दस्तावेजों का अनधिकृत प्रयोग कर रही थी। न...