बोकारो, नवम्बर 24 -- बोकारो , प्रतिनिधि। हांगकांग में 15 से 23 नवंबर 2025 तक आयोजित प्रतिष्ठित हॉन्ग कोंग इंटरनेशनल क्लासिक लॉन बॉल चैंपियनशिप 2025 में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहीं झारखंड की उभरती लॉन बॉल खिलाड़ी रेशमा कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला पेयर्स वर्ग में कांस्य पदक जीत हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिली इस सफलता ने भारत, झारखंड और विशेष रूप से बोकारो जिले का गौरव बढ़ाया है। उपायुक्त अजय नाथ झा ने इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि रेशमा की लगन, मेहनत और श्रेष्ठ प्रदर्शन ने जिले और राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन ने भी रेशमा को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी सफलता से जिले के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी तथा लॉन बॉल खेल को नई दिशा मिल...