नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- भारत लंबे समय से सीमा पार से होने वाली आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेवार ठहराता रहा है लेकिन पाकिस्तानी हुक्मरान हर बार इससे इनकार करते रहे हैं। अब एक आश्चर्यजनक कबूलनामे में पाकिस्तानी नेता चौधरी अनवारुल हक ने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि पाक स्थित आतंकवादी संगठनों ने ही भारत में "लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक" हमले किए हैं। हक के कबूलनामे में लाल किले हमले का जिक्र इस बात का प्रमाण है कि 10 नवंबर को दिल्ली में हुए कार धमाके में पाकिस्तानी आतंकियों का ही हाथ था। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले का मास्टरमाइंड, डॉ. उमर उन नबी, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े 'सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल का सदस्य है, जिसका भंडाफोड़ हमले से कुछ दिन पहले फरीदाबाद में हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...