बोकारो, नवम्बर 25 -- कथारा, प्रतिनिधि। हस्त लदनी रैयत विस्थापित प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति की बैठक कथारा में श्रीकृष्ण चेतना क्लब कथारा के प्रांगण में की गई। अध्यक्षता गोमिया प्रखंड अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इम्तियाज आलम ने तथा संचालन बांध पंचायत के पूर्व पंसस गोपाल यादव ने किया। बेरमो प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रमोद सिंह मौजूद थे। हस्त लदनी मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया कि प्रबंधन को मांग पत्र सौंपने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर आगामी 2 दिसंबर के बाद संघ कभी भी कथारा वाशरी कोयला रोड सेल का चक्का जाम करने को बाध्य होगा। रोड सेल में अभी तक कोर कमेटी का गठन किए बिना सेल संचालित करने को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण कहा। साथ ही कहा कि जल्द ही स्थानीय के साथ मिलकर कमेटी का गठन कर प्रब...