पटना, सितम्बर 15 -- - मंगलवार को एससीईआरटी में हस्तपुस्तिका का विमोचन होगा पटना, कार्यालय संवाददाता। कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों को और रोचक और प्रभावी तरीके से विज्ञान और गणित का पाठ पढ़ाया जाएगा। बच्चों को पाठ के अनुसार अभ्यास कराया जाएगा। शिक्षक हस्तपुस्तिका की मदद से बच्चों को अभ्यास करा परियोजना आधारित शिक्षा देंगे। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने कक्षा 6 से 8 के विज्ञान और गणित के वर्तमान पाठ्यक्रम पर परियोजना आधारित शिक्षा के लिए शिक्षकों की मदद के लिए हस्तपुस्तिका तैयार की है। मंगलवार को एससीईआरटी में इस हस्तपुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। डायट की प्रभारी संयुक्त निदेशक रश्मि प्रभा ने बताया कि इससे हस्तपुस्तिका परियोजना आधारित शिक्षा को सहज, सरल, प्रभावी और अवधारणाओं (कॉन्सेप्ट) को अधिक स्प्ष्ट करने में मदद म...