गोरखपुर, जून 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पांच जून गुरुवार को गंगा दशहरा मनाया जाएगा। इस दिन हस्त नक्षत्र सिद्धि योग बन रहा है। इसके साथ ही व्यतिपात योग भी बन रहा है। इस दिन गंगा का अवतरण हस्त नक्षत्र में हुआ था। इस दिन गंगा नदी में स्नान, दान एवं उपवास का विशेष महत्व है। इससे लोगों के कष्ट दूर होते हैं। ज्योतिर्विद पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार इस दिन गंगा स्नान कर दान-पुण्य करने से अमोघ फल प्राप्त होता है व कष्टों से मुक्ति मिलने के साथ घर के दोष समाप्त होते हैं। मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थीं। मां गंगा के धरती पर अवतरण राजा भगीरथ की तपस्या का फल है। अपने पूर्वजों का उद्धार करने के लिए राजा भगीरथ ने गंगा को धरती पर अवतरित करने की मंशा से जप-तप किया। इससे प्रसन्न होकर ब्रम...