कोडरमा, अक्टूबर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्दशी की पूजा रविवार को करने के बाद श्रद्धालु अब लक्ष्मी और गणेश की पूजा आज 20 अक्तूबर को हस्त व चित्रा नक्षत्र में करेंगे। कार्तिक अमावस्या को दीपावली पर्व में लक्ष्मी पूजन प्रदोष और निषीथ काल में करने का विधान है। कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 20 अक्तूबर दोपहर 2.32 बजे शुरू हो रही है। यह 21 अक्तूबर की शाम 4.26 बजे तक रहेगी। दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा स्थिर लग्न और प्रदोष काल में करने से धन की देवी प्रसन्न होती हैं। इस दिन लक्ष्मी पूजन के लिए कुम्भ लग्न (दिन में) दोपहर 02.36 बजे से शाम 04.07 बजे तक, वृष लग्न (संध्या/रात्रि में) शाम 07.12 बजे से 09.08 बजे तक और सिंह लग्न में मां लक्ष्मी का पूजन श्रद्धालु मध्यरात्रि 01.40 बजे से 03.54 बजे तक करेंगे। प्रदोष काल में स...