मेरठ, दिसम्बर 11 -- मवाना। हस्तिनापुर क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण का असर बड़े पैमाने पर दिखाई देने वाला है। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार क्षेत्र से लगभग 64,733 मतदाता सूची से बाहर हो जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अंतर्गत मृतकों, स्थानांतरित हो चुके लोगों, डुप्लीकेट प्रविष्टियों और फर्जी नामों को हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों ने घर-घर जाकर सत्यापन किया है, जिसके आधार पर विशाल संख्या में नामों को हटाने की तैयारी चल रही है। हस्तिनापुर विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाये जाने की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। ताजी रिपोर्ट के अनुसार 11477 मतदाता मृतक, 15445 मतदाता अपने आवास पर नहीं मिले, 33255 मतदाता स्थायी रूप से अपने मकान से दूसरे किसी अ...