मेरठ, दिसम्बर 7 -- मवाना, संवाददाता। मवाना क्षेत्र के हस्तिनापुर रोड पर चल रहे अवैध निर्माण पर मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया। इसके बावजूद भूखंड स्वामी ने मनमानी करते हुए लेंटर डालने की पूरी तैयारियां कर शटरिंग लगा दी। सूचना पर पहुंची मवाना पुलिस ने भूखंड स्वामी को हड़काया और तत्काल निर्माण कार्य को रुकवाया। मेडा के सक्षम अधिकारी व जोनल अधिकारी निकिता सिंह ने हस्तिनापुर रोड स्थित भूखंड स्वामी जाहिद द्वारा अवैध रूप से कराये जा रहे निर्माण कार्य पर कारण बताओ नोटिस एवं कार्य रोकने को नोटिस 13 अक्तूबर को जारी किया था लेकिन चोरी छिपे निर्माण कार्य चलता रहा। इस कारण इस निर्माण कार्य पर 15 नवम्बर 25 को सील लगा दी गई है। इस नोटिस की प्रतिलिपि एसएसपी और संबंधित थाना प्रभारी को भी भेजी गई। यह सब...