मेरठ, फरवरी 12 -- मेरठ/हस्तिनापुर। हस्तिनापुर में इकवारा गांव की महिला प्रधान के जेठ की सोमवार देररात गांव के बाहर खेत में धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतक की गर्दन को धारदार हथियार से काटा गया था। शरीर पर अन्य जगह भी वार किया गया था। वारदात को साथियों ने ही शराब पार्टी के दौरान अंजाम दिया। प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है। इकवारा गांव की महिला प्रधान उपासना पत्नी सूबेराम का जेठ 53 वर्षीय रविशंकर किसान थे। उनके तीन पुत्री और एक पुत्र है। बेटा सचिन पीएससी में है। उनकी ड्यूटी प्रयागराज महाकुंभ में चल रही है। रविशंकर सोमवार शाम को गजूपुरा गांव के समीप ट्यूबवेल पर पानी चलाने गया था। मंगलवार सुबह उनकी लाश लुकाधडी गांव से कुंडा जाने वाले रास्ते पर स...