मेरठ, जनवरी 4 -- प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक की शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों का निर्माण कराया जाएगा। प्रदेश में प्रस्तावित जिलों में मेरठ में भी शामिल हैं, जिसमें हस्तिनापुर स्थित पीएम श्री राजकीय स्कूल के फार्म हाउस में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनेगा। विद्यालय के लिए मॉडल भी जारी किया है, जोकि दूसरे स्कूलों से बहुत अलग है। समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक भूपिंद्र सिंह ने बताया कि हस्तिनापुर में पीएम श्री राजकीय स्कूल का मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनेगा। विद्यालय में 30 कक्षाओं का निर्माण होगा। कक्षा एक से 12वीं तक विद्यालय होगा और 1500 छात्र-छात्राओं के लिए तैयार किया जाएगा। इसके अलावा पांच एकड़ (20 हजार वर्ग मीटर) से 10 एकड़ (40 हजार वर्ग मीटर) के मध्य यह विद्यालय होगा। कक्षा 11 व 12 के लिए विज्...