मेरठ, जनवरी 8 -- हस्तिनापुर। नगर पंचायत द्वारा नगर में दूसरे दिन बुधवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे खड़े साइन बोर्ड हटाए गए और लोगों को जल्द ही अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी गई। टीम ने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि वे शीघ्र ही अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाकर सामान को जब्त कर लिया जाएगा। वहीं, लोगों में यह भी चर्चा रही कि नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने में भेदभाव किया जा रहा है। आरोप लगाया कि मुख्य मार्ग पर थाने व बाजार के समीप अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है जबकि सबसे ज्यादा अतिक्रमण उसी स्थान पर हो रहा है। ईओ राजीव जैन ने कहा कि मुख्य मार्ग से बिना भेदभाव के अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...