मेरठ, अगस्त 8 -- इसका फोटो, देहात के ध्यानार्थ मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवा किट वितरण की। साथ ही रोगों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया। जिला आपदा नोडल अधिकारी डॉ. अंकुर त्यागी ने बाढ़ चौकियों, लतीफपुर, तारापुर, दूधली खादर और किशोरपुरा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य टीमों को अलर्ट किया। इस दौरान ग्राम प्रधान करतार सिंह को मेडिसिन किट प्रदान कर स्वच्छता एवं रोग नियंत्रण के प्रति जागरूक किया। डॉ. अमित त्यागी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सांप काटने के इंजेक्शन की व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर की। साथ ही स्थानीय लोगों को रोगों से बचाव के तरीके बताए। बाढ़ चौकियों पर स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग और रेवेन्यू विभाग की ...