बुलंदशहर, जनवरी 3 -- हस्तिनापुर क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकदल की क्षेत्रीय कमेटी की एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हस्तिनापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी नौ जिलों के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। आगामी जिला पंचायत एवं विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन रहे, जबकि संयोजन क्षेत्रीय महासचिव डॉ. विक्रांत जावला ने किया। योगेंद्र चेयरमैन ने कहा कि आने वाला एक वर्ष पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए जरूरी है कि बूथ स्तर तक कमेटियों को सक्रिय और सशक्त किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर गांव, कस्बे और शहरों में संगठन विस्तार करें तथा प्रत्...