मेरठ, जून 9 -- मेरठ। जनशिकायतों के निस्तारण में मेरठ जिले की रैंकिंग खराब होने के मामले में अब डीएम डा.वीके सिंह ने लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत डीएम ने हस्तिनापुर की मुख्य सेविका व प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) अनीता शर्मा को परिनिन्दा प्रविष्टि दी है। प्रभारी सीडीपीओ पर आईजीआरएस संदर्भ का डिफाल्टर श्रेणी में आने, रैंकिंग खराब होने व अपने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने का गंभीर आरोप है। डीएम ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार हस्तिनापुर की प्रभारी सीडीपीओ अनीता शर्मा ने आईजीआरएस के संदर्भों का समयबद्ध/गुणवत्तापरक निस्तारण नहीं किया। इस पर स्पष्टीकरण मांगा गया। प्रभारी सीडीपीओ ने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया। प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। इस ...