मेरठ, अक्टूबर 29 -- मेरठ। सीसीएसयू कैंपस में जारी व्यास समारोह के छठे दिन हस्तिनापुर की धरती पर कविताओं में देववाणी की गूंज सुनाई दी। स्वामी कल्याण देव डिग्री कॉलेज में हुए समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। भारत के विभिन्न प्रांतों से आए कवियों ने देववाणी संस्कृत में अपने शब्दों को मंच से आवाज दी। कवियों ने कनकमञ्जरी छन्द में डॉ. ईशान तिवारी ने काशीवर्णन, अंकित वर्मा ने भारत यशोगान, डॉ.अभिषेक कुमार पांडेय ने भवतु सर्वतो लोकमंगलम्, डॉ.ऋषिराज पाठक ने हस्तिनापुर-स्तवनम्, आचार्या कमला पांडेय ने गंगायाः महत्त्वम्, डॉ. विपिन कुमार द्विवेदी ने कृष्णगीतिका, डॉ.युवराज भट्टराई ने नयकज्जलं चित्तहारकम एवं डॉ.संतोष कुमारी ने लसतु संस्कृतं नित्यशः भुवि, शीर्षक से कविताएं प्रस्तुत की। डॉ. वेदव्रत, डॉ. सत्यकेतु, डॉ. प्रेमशंकर शर्मा, प्रो. चंद्रशेखर...