कौशाम्बी, अक्टूबर 15 -- मंझनपुर, संवाददाता हस्ताक्षर बना हुआ चेक पड़ा मिलने के बाद कौशाम्बी के बैगवां फतेहपुर निवासी किसान से नोटिस देकर 12 लाख रुपये की डिमांड की गई। आरोपी ने रकम नहीं देने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर करारी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बैगवां फतेहपुर निवासी राम नारायण ने बताया कि वर्ष 2024 में उसका हस्ताक्षर बना हुआ चेक करारी इलाके के भटवरिया गांव के समीप कहीं गिर गया था। पीड़ित की मानें तो इसकी जानकारी तभी उसने संबंधित बैंक शाखा को दे दी थी। आरोप है कि चेक प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जलालपुर घोषी निवासी जिलाजीत सिंह को मिल गया था। उसने 26 मार्च 2025 को यह चेक बैंक में लगाया। खाते में रुपये नहीं होने की वजह से चेक बाउंस हो गया। इस पर आरोपी ने कोर्ट...