टिहरी, मई 22 -- जनपद की राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसके तहत हस्ताक्षर अभियान के फार्मेट पत्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डाक से प्रेषित किये। हस्ताक्षर अभियान के दौरान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से हस्ताक्षर फार्मेट के द्वारा पुरानी पेंशन के लिए आग्रह किया गया है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने कहा कि हम सरकार से हर प्रकार से अनुनय-विनय कर रहे हैं, कि हमारी पुरानी पेंशन बहाल की जाए और सरकार के द्वारा यूपीएस और एनपीएस जैसे काले कानून कर्मचारियों पर थोपे जा रहे हैं। उनको तत्काल हटाया जाए। मोर्चे के जनपद टिहरी अध्यक्ष राजीव उनियाल ने कहा की कि सरकार यह सुनिश्चित करें, कि कर्मचारियों को बुढ़ापे में ...