बदायूं, जून 14 -- बदायूं। अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस जिले भर में मनाया गया। जिसमें जागरूकता रैली निकालकर व अन्य कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस को बालश्रम के प्रति जागरूक किया गया। बाल श्रम निषेध सप्ताह 12 जून से 17 जून तक मनाया जा रहा है, जिसके तहत कलक्ट्रेट में जनजागरण को हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ डीएम अवनीश राय द्वारा हस्ताक्षर करके किया गया। डीएम ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाल श्रम निषेध सप्ताह को विभिन्न विभागों, संगठनों व आमजन की सहभागिता करायें। जनजागरण हस्ताक्षर अभियान में एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एडीएम वित्त डॉ. वैभव शर्मा, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...