कुशीनगर, जून 23 -- पडरौना, निज संवाददाता। प्रत्येक रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। एक अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी हाजिरी बनाकर गायब थे। सीएमओ ने उनका एक दिन का वेतन रोक दिया है, जबकि एक एलटी का रिकॉर्ड सही न मिलने पर उसे कड़ी फटकार लगाई और वेतन भी रोक दिया। सीएमओ डॉ. अनुपम प्रकाश भास्कर ने सबसे पहले कुबेरस्थान सीएचसी के अंतर्गत पड़ने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधुआं स्थान एवं उसके बाद कठकुइयां का औचक निरीक्षण किया। कुछ डॉक्टर एवं कर्मचारी हस्ताक्षर बनाकर गायब थे तो कुछ ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ सिधुआं स्थान पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे तो चिकित्सक डॉ. आयुर्वेन्द्र सिंह एवं फार्मासिस्ट चंद्रभान यादव अनुपस्थित थे। वहीं पीएमडब्ल्यू धनंजय कुमार श्रीवास्तव हस्ताक्षर बनाकर गायब थे। सीए...