संभल, फरवरी 22 -- बेटियों के अधिकारों और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हस्ताक्षर एवं प्रतिज्ञा अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ जनपद एवं सत्र न्यायालय चंदौसी में हुआ, जहां न्यायिक, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने बेटियों के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लिया। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती कमलेश कच्छल ने प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि मैं संकल्प लेती हूं कि लिंग भेद और लिंग चयन जैसी मानसिकता का त्याग करूंगी। यह सुनिश्चित करूंगी कि बेटियों को जन्म लेने, प्यार और शिक्षा प्राप्त करने का पूरा अवसर मिले। मैं समाज में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश को आगे बढ़ाऊंगी।" डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि बेटियां ही समाज की असली शक्ति हैं, हमें उनके प्रति सकारात्मक माहौल तैयार करन...