भभुआ, अक्टूबर 30 -- सबार, मझियांव, बहेरी, झाली सहित अन्य गांवों में चलाया अभियान कहा, 11 नवंबर को मतदान करें और किसी के बहकावे में न आएं (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को रामपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जीविका परियोजना के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अनिल चौबे ने किया। जीविका दीदी द्वारा सबार, मझियांव, बहेरी, झाली सहित अन्य गांवों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जीविका दीदी द्वारा मतदाताओं से कहा गया कि वह 11 नवंबर को बूथ पर जाकर मतदान करें और किसी के बहकावे में न आएं। वह अपनी समक्ष से जो अच्छा लगे, उनका चुनाव मत देकर करें। उन्हें बताया गया कि अगर कोई प्रत्याशी या उनकी पार्टी के कार्यकर्ता, समर्थक पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाते हैं, लालच देते ह...