चाईबासा, जून 23 -- गुवा, संवाददाता। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन कार्यालय में शनिवार देर शाम को सेल कर्मचारियों, ठेका मजदूर, बेरोजगार एवं ग्रामीणों के साथ विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन की महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ने कहा कि मजदूर नेता रामा पांडे को किसी साजिश के तहत फसाया गया है। ताकि मजदूरों की आवाज को दबाया जा सके। परंतु इसके लिए हम सभी मजदूर ग्रामीण एक हैं और मजदूरों की समस्याओं को लेकर हम लोग आंदोलन करते रहेंगे। मजदूर नेता रामा पांडे को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर मजदूर नेता रामा पांडे पर लगाए गए आरोप की जांच की मांग की जाएगी। इसके लिए जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ, सीडीपीओ एवं थाना प्रभारी को मांग पत्र सौंपी जाएगी। उसके बाद भी न्याय नहीं मिला तो कोर्ट का भी दरवाजा ख...