गिरडीह, अक्टूबर 9 -- गिरिडीह। कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर प्रखंड अध्यक्षों के सहयोग के लिए जिले के प्रखंडों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने पर्यवेक्षकों को नियुक्त करते हुए कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष और पर्यवेक्षक आपस में सामंजस्य स्थापित कर गिरिडीह जिले के लिए कृतिमान स्थापित करें और राहुल गांधी के सपनों को साकार करने का काम करें। जिलाध्यक्ष केडिया ने बताया कि अशोक विश्वकर्मा को गिरिडीह सदर, पीरटांड़ और डुमरी, नेशाब अहमद को गांडेय, अनिल महथा को जमुआ, नरेश वर्मा को देवरी, गौतम सिंह को धनवार, एतवारी वर्मा एवं काज़ीमुद्दीन को बिरनी, मो इक़बाल को सरिया व बगोदर, मो समीम को बेंगाबाद, समीर चौधरी एवं सैफुदिन खान को गिरिडीह नगर, मरगूब आलम को गावां एवं कपिल देव र...