लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित अध्ययन केन्द्र सीजीएन पीजी कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए गए। समन्वयक डा. अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण और साफ-सफाई के महत्व पर विशेष बल दिया गया। स्वच्छता पखवाड़े में हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। साथ ही कॉलेज परिसर में एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया, जहां शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक सेल्फी लेकर संदेश दिया कि स्वच्छता सबकी जिम्मेदारी है। डॉ. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता किसी एक दिन, एक पखवाड़े या एक वर्ष का काम नहीं है। यह हर व्यक्ति का हर वर्ष और पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलने वाला महाअभ...