बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- हस्ताक्षर अभियान : अबतक 4 हजार लोगों ने किया हस्ताक्षर सोमवार को कोयला गांव में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान फोटो घाटकुसुंभा02 - घाटकुसुंभा के कोयला गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाते बाढ़ पीड़ित। घाटकुसुंभा, निज संवाददाता। घाटकुसुम्भा गांव से बाढ़ पीड़ितों की गोलबंदी की हवा अब सुजाबलपुर, बटोरा, अकरपुर के बाद कोयला तक पहुंच गयी है। ग्रामीण ने 'राहत नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर सोमवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। रघुनंदन ने बताया कि पिछले तीन दिनों से अभियान चल रहा है। अबतक कुल चार हजार लोगों ने जलजमाव के खिलाफ गोलबंद होकर अभियान का हिस्सा बने हैं और अपना हस्ताक्षर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...