नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को हस्तसाल वार्ड का निरीक्षण कर स्वच्छता व्यवस्था की हकीकत परख़ी। उन्होंने होली चौक, रोड नंबर 237, उत्तमनगर और विकासपुरी स्थित डीएवी स्कूल इलाके में कूड़ा संग्रहण, परिवहन और निस्तारण की प्रक्रिया का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री को बताया कि डीएवी स्कूल के सामने कूड़े का अंबार लगा रहता है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। रोड नंबर 237 पर खुले मैनहोल दुर्घटना का कारण बन रहे हैं, जबकि कई जगह कूड़ा उठाने की पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं है। मंत्री सूद ने कहा कि स्वच्छता कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार और नगर निगम मिलकर समन्वय के साथ सफाई व्यवस्था में सुधार लाएंग...