बागेश्वर, दिसम्बर 12 -- राष्ट्रीय हस्तशिल्प सप्ताह के उपलक्ष्य में उद्योग विभाग ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें राज्य महिला उद्यमिता परिषद उत्तराखंड की उपाध्यक्ष गंगा बिष्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हस्तशिल्पियों और उद्यमियों ने अपनी पारंपरिक कला, उत्पादों और नवाचारों का प्रदर्शन किया। बिष्ट ने कहा कि हस्तशिल्प न केवल हमारे सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है, बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था और महिला स्वावलंबन की मजबूत नींव भी है। उन्होंने स्थानीय उत्पादों के बाजारीकरण, ब्रांडिंग और कौशल विकास को आगे बढ़ाने के लिए परिषद द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे कई उद्यमियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया। इ...