गाजीपुर, मई 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि जिले के सभी हस्तशिल्पि में बेहतर प्रर्दशन करने वाले पुरस्कृत किया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना संचालित किया गया है। इस योजना के तहत दो प्रकार के राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार एवं दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार दिये जाते है। इससे संबंधित कलाकृति आवेदक द्वारा ही बनायी गयी है। कलाकृति की उत्कृष्टता प्रमाणित करने के लिए कलाकृति की फोटोग्राफी या विडियोग्राफी भी करायी जायेगी। इस पुरस्कार के लिए हस्तशिल्पी चार जुलाई तक आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ हस्तशिल्प पहचान पत्र आवश्यक है। आवेदन पत्र के लिए कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास के...