बलिया, अप्रैल 21 -- बलिया। विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार लिए हस्तशिल्प कलाकृतियों के चयन के निमित्त दिनांक 25 अगस्त तक जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये है। इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त रवि कुमार शर्मा ने बताया है कि इस योजना के तहत 20 राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार एवं 20 दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार दिया जाना है। उनका कहना है कि उत्कृष्ट कलाकृतियों को निदेशालय भेजने के लिए अपने आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त उद्योग में चार जुलाई तक जमा किया जा सकता है। इसके लिए 25 साल उम्र के हस्तशिल्पी को कम से कम पांच साल का अनुभव होना जरुरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...