मुरादाबाद, अगस्त 30 -- ईपीसीएच ने सभी हस्तशिल्प व हथकरघा उत्पादों पर जीएसटी दरों को एक समान पांच फीसदी तक करके युक्तिसंगत बनाने का अनुरोध सरकार एवं जीएसटी काउंसिल से किया है। ईपीसीएच के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने कहा कि मुरादाबाद, जोधपुर, सहारनपुर समेत कई शहरों के निर्यातक व कारीगर संघ इस मांग के समर्थन में एक साथ आ गए हैं। मुख्य संरक्षक डॉ.राकेश कुमार, कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा ने कार्यशील पूंजी की रुकावटें दूर करने के लिए भी इसे जरूरी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...