अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़। विमेंस कॉलेज के सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड करियर प्लानिंग में आयोजित 21 दिवसीय हस्तशिल्प क्रैश कोर्स में छात्राओं को प्रशिक्षण किया गया। छात्राओं ने कई प्रकार की हस्तनिर्मित कलाएं सीखीं, जिनमें लैंप निर्माण, साबुन और मोमबत्ती बनाना, बुक कवर डिजाइन, वॉल हैंगिंग तैयार करना और फैशन ज्वेलरी निर्माण शामिल थे। प्राचार्या और सेंटर के निदेशक प्रो. मसूद अनवर अलवी ने कहा कि यह सिर्फ कला सीखने तक सीमित नहीं है, इसके मूल्य को समझने के बारे में भी है। .... टीसीआई तकनीकों पर व्याख्यान अलीगढ़। जेएन मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसियोलॉजी विभाग ने लेक्चर का आयोजन किया। इसमें विभाग के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और यूनाइटेड किंगडम के स्टोक-ऑन-ट्रेंट स्थित रॉयल स्टोक हॉस्पिटल एनएचएस ट्रस्ट में कंसल्टेंट एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ. दानिश सिद्दीक...