देवघर, फरवरी 26 -- देवघर। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प नई दिल्ली के सौजन्य से हस्तशिल्प सेवा केन्द्र देवघर सह इंस्टीच्यूट ऑफ ह्यूमन डेवलेपमेंट वेलफेयर एंड केयर द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार से शिवलोक परिसर मैदान में सात दिवसीय गांधी शिल्प बाज़ार, हस्तशिल्प बिक्री सह प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि देवघर विधायक सुरेश पासवान; सहायक निदेशक हस्तशिल्प भुवन भास्कर, डॉ रामानंद सिंह एवं अन्य द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर अतिथियों का स्वागत सहायक निदेशक द्वारा स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने बाबानगरी में ऐसे मेले का आयोजन करने के लिए वस्त्र मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा की ऐसे मेले हर वर्ष आयोजित किए जाने चाहिए। उन्हो...