अमरोहा, नवम्बर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। जनपद के समस्त हस्तशिल्पियों के लिए एक अच्छी खबर है। उन्हें पैकेजिंग एवं डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित हस्तशिल्पियों को एक्स्पोजर विजिट कराये जाने के संबंध में वुडनवर्क ट्रेड में हस्तशिल्पियों के चयन के माध्यम से प्रशिक्षण संबंधित निर्देश प्राप्त हुए है। पैकेजिंग एवं डिजाइनिंग में कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यकम 15 दिवसीय होगा। डिजाईनिंग का प्रशिक्षण उत्कृष्ट डिजाइनरों के माध्यम से कराया जाएगा। डिजाइनरों द्वारा हस्तशिल्पियों को बाजारोन्मुखी डिजाइन बनाना सिखाया जाएगा। सामान की पैकेजेगिंग प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभागी रोजमर्रा का कार्य करने वाले हस्तशिल्पी होंगे। हस्तशिल्पियों को पैकेजिंग का प्रशिक्षण तकनीकी रासायनों के माध्यम से इंडियन इंस्टीटूट ऑफ पैकेजिंग नई दिल...