नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार इंसान के हाथ में बनी रेखाएं उसके स्वभाव, भविष्य और जीवन की दिशा के बारे में बहुत कुछ बताती हैं। कहा जाता है कि हाथ की रेखाएं जन्म के साथ आती हैं, लेकिन समय और कर्म के साथ इनमें बदलाव भी होता है। अगर किसी व्यक्ति के हाथ में कुछ खास रेखाएं और चिन्ह बनते हैं, तो उसे जीवन में अचानक तरक्की, धन और मान-सम्मान मिल सकता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, अगर हाथ में ये संकेत साफ दिखाई दें, तो समझिए किस्मत आपका साथ देने वाली है।भाग्य रेखा का मजबूत होना अगर हथेली के बीच से सीधी और गहरी भाग्य रेखा ऊपर की ओर जाती दिखे, तो यह करियर में स्थिरता और सफलता का संकेत माना जाता है। ऐसी रेखा वाले लोग मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल करते हैं। अगर भाग्य रेखा बीच में टूटकर फिर से शुरू हो रही हो, तो यह बताता है कि जी...