नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- Shukra Parvat in Palm: हमारी हथेली में ही जिंदगी के सारे राज छिपे हुए हैं। हथेली में कई शुक्र और गुरु समेत कई ग्रहों से जुड़े पर्वत होते हैं। इन पर्वत के बनावट के आधार पर हम अपने भविष्य का अंदाजा सही से लगा सकते हैं। बात की जाए शुक्र पर्वत की तो ये हमारे अंगूठे के ठीक नीचे होता है। अंगूठे के एकदम नीचे जो उभरा हुआ हिस्सा होता है, उसे ही शुक्र पर्वत कहा जाता है। अगर ये वाला हिस्सा उभरा हुआ होता है तो इसकी वजह से जिंदगी में सुख-समृद्धि और सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती है। वहीं इसके कमजोर होने से व्यक्ति को अपने जीवन में धन-धान्य और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें देखने को मिलते हैं। ऐसे में जानते हैं कि आखिर इसका उपाय क्या है?शुक्र पर्वत/ग्रह को ऐसे करें मजबूत शुक्र पर्वत या शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए कई उपाय बताए ...