नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- हस्तरेखा में हाथ की रेखाओं से आप भविष्य के बारे में जानकारी ले सकते हैं। ये रेखाएं आपके हाथ में धन की स्थिति का भी पता बताती हैं। आपकी लाइफ में कितना धन है, कितना पैसा है, इसको लेकर आपको धन की रेखा से पता चल जाएगा, लेकिन धन की कोठरी आपको यह बताएगी कि आपके पास पैसा टिकेगा या नहीं। जब किस कि हथेली पर भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा को बुध रेखा काट रही हो, तो आपके हाथ में धन की कोठरी बनती है। इसे मनी ट्रायएंगल भी कहते हैं। जिसके बी हाथ में यह बनता है, उसे धन की कमी नहीं होती। हस्तरेखा विज्ञान में कहा जाता है कि जिसके साथ में धन की कोठरी बनी हुई होती है, उस इंसान के पास धन की कमी नहीं होती है। लेकिन धन की कोठरी का होना ही जरूरी नहीं, उसका बंद होना भी जरूरी है। अगर धन की कोठरी कहीं से खुली है, तो भी आपके पास पैसा नहीं रुकेग...