लखनऊ, अक्टूबर 5 -- लखनऊ साड़ी क्लब की ओर से गोमती नगर के एक होटल में डांडिया, गरबा का भव्य आयोजन हुआ। प्रमुख बात यह रही कि महिलाओं ने हस्तनिर्मित साड़ियां पहनकर डांडिया समेत दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। क्लब की प्रमुख अनुपमा सिंह, प्रतिमा त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पत्नी व समाजसेवी नम्रता पाठक का स्वागत किया। गेम में ऋतु विजेता, रुचिरा सिंह रनर अप रहीं। क्लब की कोर टीम में अर्चना सिंह, अनुपमा सिंह, प्रतिमा त्रिपाठी, सीमा नेहरू दुबे, रीना और अंजलि रल्लियाराम प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक कलाकारों का समूह लोक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। उसके बाद महिलाओं ने थीम पर खेल एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। अनुपमा सिंह ने बताया कि लखनऊ साड़ी क्लब पूरे भारतवर्ष में समान विचारधारा ...