रिषिकेष, दिसम्बर 2 -- छात्र-छात्राओं को नौकरी बजाय खुद हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रशिक्षण लेकर उन्हें रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए मुनिकीरेती में तीन दिवसीय क्राफ्ट डिमॉन्स्ट्रेशन सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न माध्यमों से स्थानी उत्पादों को तैयार करने के तौर-तरीकों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाएगा। मंगलवार को ढालवाला स्थित भारतीय ग्रामोत्थान संस्थान कार्यालय में ऋषिकेश नेचुरल फाइबर हैंडीक्राफ्ट प्रड्यूसर कंपनी के निदेशक अनिल चंदोला ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कंपनी ग्रामोत्थान संस्थान से ही जुड़ी है। कंपनी में पांच निदेशक बनाए गए हैं। जबकि, 243 लोगों को सदस्य के रूप में जोड़ा गया है। हस्तनिर्मित उत्पादों से आर्थिकी को बेहतर करने के लिए यह पहल की गई...