बगहा, सितम्बर 24 -- बगहा/हरनाटांड। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को वाल्मिकीनगर के कन्वेंशन सेंटर में लाभुक से संवाद किया। उन्होंने विभागों के प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण किया। जीविका, कल्याण, समेकित थरूहट अभिकरण, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, पंचायती राज विभाग, श्रम संसाधन, नियोजन एवं ऊर्जा विभाग के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों को से देखा और उनसे जुड़ी जानकारियां लीं। मुख्यमंत्री ने हस्तकला एवं स्वरोजगार आधारित स्टॉलों की विशेष सराहना की। उन्होंने हस्तनिर्मित वस्तुओं को देखकर खुशी जाहिर की और कहा कि स्थानीय स्तर पर महिलाओं और पुरुषों द्वारा किए जा रहे कार्य प्रेरणास्रोत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...