चम्पावत, जनवरी 28 -- चम्पावत। चम्पावत में हस्तकला के कारोबार को बढ़ाने की योजना परवान नहीं चढ़ सकी है। यहां कारोबारी गतिविधि बढ़ाने के लिए बनाया गया एकीकृत विपणन केंद्र हिमाद्री इंपोरियम का संचालन एक साल बाद भी नहीं हो सका है। जबकि एक साल पूर्व गुजरात की एक कंपनी से एमओयू भी हो चु हैं। इस केंद्र का निर्माण 1.03 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। जिला पर्यटन विकास अधकारी लता बिष्ट ने बताया कि गुजरात की कंपनी से एक साल पूर्व करार हुआ था। संचालन के लिए कंपनी को रिमाइंडर भेजा गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...