कटिहार, जून 30 -- फलका, एक संवाददाता फलका थाना क्षेत्र स्थित हसेली गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। इस हिंसक घटना में कई लोग घायल हो गए और गांव में तनाव का माहौल बन गया। घटना के दूसरे दिन रविवार इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी। एक पक्ष से वीणा देवी के बयान पर 70 लागों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसमें 20 नामजद और 50 अज्ञात लोग शामिल है। वीणा देवी ने अपने फर्द बयान में बताया कि 28 जनू की शाम करीब चार बजे गांव स्थित 24 एकड़ 47 डिसमिल भूमि जो 24 लोगों की साझा संपत्ति है पर 20 नामजद और 50 अज्ञात लोग लाठी-डंडा और हथियार से लैस होकर पहुंचे। पीड़िता के अनुसार मौजूद दो लोग हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए जबरन जमीन को ट्रैक्टर से जोतवाने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की। इस दौरान ...