नई दिल्ली, फरवरी 24 -- अगस्त 2024 में बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से उखाड़ फेंकने वाले छात्र समूह अब नई राजनैतिक पार्टी बनाने की तैयारी में हैं। आंदोलन से हसीना की सत्ता को खत्म करने वाले छात्र समूहों ने ही अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस की पैरवी की थी। लेकिन नई राजनैतिक पार्टी में उनकी कोई भूमिका होगी या नहीं इसके ऊपर कोई चर्चा नहीं है। हालांकि यूनुस पहले ही कह चुके हैं कि उनकी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है। बांग्लादेशी छात्र समूह ने स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन ने शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था। इसके प्रमुख नेता नाहिद इस्लाम वर्तमान में अंतरिम सरकार में शामिल हैं। लेकिन जल्दी ही इनके नई पार्टी में संयोजक के तौर पर जुड़ने की बात की जा रही है। इस पूरे ...