नई दिल्ली, अगस्त 20 -- भारत सरकार ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के उस दावे पर कड़ा जवाब दिया है, जिसमें भारत में अवामी लीग के कथित सदस्यों द्वारा बांग्लादेश विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया गया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार को मीडिया के सवालों के जवाब में स्पष्ट किया कि भारत सरकार को ऐसी किसी गतिविधि की जानकारी नहीं है, जो भारत के कानून के खिलाफ हो। जायसवाल ने कहा, "सरकार को भारत में अवामी लीग के कथित सदस्यों द्वारा किसी बांग्लादेश विरोधी गतिविधि या भारतीय कानून के उल्लंघन की कोई जानकारी नहीं है। भारत अपने क्षेत्र से किसी भी देश के खिलाफ राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति नहीं देता।" उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रेस बयान को 'गलत' करार देते हुए खारिज कर दिया। प्रवक्ता ने यह भी दोहराया कि भारत की अपेक्षा है कि...