झांसी, नवम्बर 12 -- बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला मुखिया नगर में 55 वर्षीय अधेड़ महिला की हत्या से पुलिस ने परदा उठाया है। मामले में मृतका की देवरानी और उसके बेटे को गिरफ्तार किया। पुलिस की मानें तो जेठानी से अपमान का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया था। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मोहल्ला मुखिया नगर निवासी शीला रायकवार (55) पत्नी गणेश रायकवार किसान थी। गुजरे, सोमवार दोपहर करीब दो बजे शीला खेत पर काम करने गई थी। फिर लौटकर नहीं आई। देर रात जब घर नहीं पहुंची तो चिंता हुई। थाने में भी शिकायत की गई। मंगलवार को सुबह उसका शव खेत से करीब 300 मीटर दूर जंगल में पड़ा मिला था। उसका हाथ साड़ी से बंधे थे। मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय, उपनि...